Movie prime

कुंवर वाहिनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रखी अपनी मांग

 

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर बाबू साहब की पावन धरती भोजपुर में पधार रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा बिहार की सर जमीं से ताल्लुकात रखने वाले तमाम जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव कुमार ने कहा कि 1857 गदर के महानायक रण बांकुरे वीर कुंवर सिंह के किले को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करते हुए इसे पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जाए ताकि देश-दुनिया बाबू साहब की कृति और व्यक्तित्व को जान सकें. कुंवर सिंह कोई आम इंसान नहीं थे बल्कि क्रांति के महानायक थे.

Bihar News:75000 Tricolor will be hoisted on Veer Kunwar Singh Jayanti |  Bihar News: वीर कुंवर सिंह जयंती पर BJP बनाएगी 'Guinness World Record' |  Patrika News

आपको बता दे कि कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह उर्फ लव कुमार ने संगठन की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  के आगमन को लेकर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मांग किया कि जगदीशपुर में कुंवर सिंह किला को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए. बिहियां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कुंवर सिंह के नाम पर किया जाये. दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल को ट्रामा सेन्टर में तब्दील करते हुए उसका नामकरण बाबू कुंवर सिंह के नाम पर किया जाये. जगदीशपुर रेल सेवा के लिए आरा वाया जगदीशपुर कैमूर रेलवे मार्ग को जोड़ा जाए ताकि आसानी से लोगों को यहां आने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. जगदीशपुर में कुंवर सिंह के नाम पर एक सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए. शाहाबाद में कहीं पर भी एक तुर्जीयम सर्किट हाऊस का निर्माण कुंवर सिंह के नाम पर किया जाए. आगे सिंह ने त्रैमासिक पत्रिका ‘कुंवर दर्पण’ का केंद्रीय गृह मंत्री से लोकार्पित कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस पत्रिका का मूल उद्देश्य है कुंवर सिंह साहब पर बिखरी जानकारियों को एकत्रित करना है और जन-जन को कुंवर सिंह कृतियों से परिचित कराना है. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/Bride-died-after-10-hours-of-marriage-in-Jodhpur/cid7211037.htm