बिहार पुलिस महकमे में प्रशासनिक उलटफेर, इन 7 थानाध्यक्षों का हुआ तबादला

बिहार हाजीपुर जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जंदाहा समेत कुल सात थानों के प्रभारी अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सभी तबादलित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नई पोस्टिंग पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
नई जिम्मेदारियों की सूची इस प्रकार है:
- राजेश रंजन, जो अब तक औद्योगिक थाना के प्रभारी थे, अब महुआ थाना की कमान संभालेंगे।
- अरविंद पासवान, जो जंदाहा थाना के थानाध्यक्ष थे, को औद्योगिक थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
- मनोज कुमार, जो नगर थाना अनुसंधान इकाई में कार्यरत थे, को जंदाहा थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
- आशीष कुमार, जो बहसी पिकेट के प्रभारी थे, अब महिसौर थाना का नेतृत्व करेंगे।
- धर्मेंद्र कुमार, जो जढुआ पिकेट प्रभारी थे, अब राजापाकर थाना का प्रभार संभालेंगे।
- राम निवास कुमार, जो अब तक महिसौर थाना में पदस्थ थे, को जढुआ पिकेट भेजा गया है।
- बिना कुमारी, जो राजापाकर थाना की प्रभारी थीं, को अब एएचटीयू प्रभारी और एएसजेपीयू/एफएस शाखा, एसपी कार्यालय हाजीपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
महुआ थाने में निलंबन के बाद उठाया गया कदम
बताया जा रहा है कि यह फेरबदल उस वक्त किया गया जब महुआ थाना के तत्कालीन प्रभारी राजेश शरण को डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा निलंबित कर दिया गया था। यह निलंबन ग्रामीणों की शिकायतों की जांच के बाद हुआ, जिसमें मुख्यालय के उपाधीक्षक द्वारा रिपोर्ट सौंपी गई थी। इसके बाद एसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया। एसपी ललित मोहन शर्मा ने स्पष्ट किया है कि नए थानाध्यक्ष जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करें ताकि थाना संचालन में कोई बाधा न आए और जनता को बेहतर पुलिस सेवा मिल सके।
