Home BIHAR LOCAL NEWS बिहार की सभी टॉप खबरें एक क्लिक में By Shambhavi Shivani Jan 18, 2022, 17:53 IST पहली खबर- बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर लगातार बवाल मच रहा है। तथाकथित जहरीली शराब से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के बाद से एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां सरकार पर दबाव बना रही हैं। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने भी शराबबंदी के कानून को लेकर फजीहत की है। दूसरी खबर- बिहार में एक बार फिर ठंड लोगों को परेशान कर रहा है। अमूमन दिसंबर महीने में ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ती है। लेकिन इस बार मौसम अजीब ही रंगा दिखा रहा है और जनवरी महीने में लोगों को कपकपा रहा है। हालात कुछ इस तरह के हैं कि लोग घरों से निकलना तक पसंद नहीं कर रहे हैं। बता दें कि पूरा बिहार सर्दी की चपेट में है और पटना समेत राज्य के लगभग 12 जिलों में कोल्ड डे कंडीशन बना हुआ है। तीसरी खबर- बिहार लोक सेवा आयोग यानी कि बीपीएससी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीडीपीओ के पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया। अगले महीने 6 फरवरी को सीडीपीओ के लिए पीटी परीक्षा होने वाली थी। बीपीएससी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। बीपीएससी के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने खुद इससे संबंधित जानकारी दी। चौथी खबर- आईआरसीटीसी घोटाला मामला में निचली आदालत में हो रही देरी के कारण अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में अदालत तेजी से सुनवाई नहीं कर रहा है। याचिकाकर्ता ने कहा कि मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है बावजूद इसके सुनवाई की गति बेहद धीमी है। पांचवी खबर- बिहार के पटना स्थित आईआईटी कैंपस में कोरोना विस्फोट हुआ है। बिहटा आईआईटी कैंपस में दो दर्जन छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर के सामने आने के बाद से आईआईटी कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पटना एम्स में कोरोना के तीन मरीजों की जान कोरोना से चली गई है। वहीं आज 18 नए मरीज एम्स में भर्ती हुए हैं। एम्स में कुल 73 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। FROM AROUND THE WEB LATEST FEATURED