सोशल मीडिया पर रातोंरात स्टार बने अमरजीत जयकर ने मुंबई पहुंच की सोनू सूद से मुलाकात

सोशल मीडिया पर रातोंरात स्टार बने बिहार के अमरजीत जयकर मुंबई पहुंच गए. मुंबई पहुंचकर उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मुलाकात की. अमरजीत जयकर ने ट्विटर पर सोनू सूद से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है, जिसका सोनू सूद ने भी जवाब दिया है. बिहार के अमरजीत जयकर की आवाज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें फिल्म में गाने का ऑफर मिला था. अमरजीत का यह गाना रातोंरात वायरल हो गया था. लोगों उनकी आवाज को बेहद पसंद कर रहे हैं.
वैसे अमरजीत ने सोनू सूद से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर पर डाली. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं सोनू सूद सर. जिसपर सोनू सूद ने रिप्लाई देते हुए कहा कि 'बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई.'
पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं@SonuSood सर ❤️🙏#amarjeetjaikar #sonusood #fateh #bihar #news pic.twitter.com/9RUMy4NHfs
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) February 27, 2023
बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई❤️ https://t.co/MArd7MLhyG
— sonu sood (@SonuSood) February 27, 2023
बता दें अमरजीत जयकर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने ‘रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा’ गाना गाकर लोगों के बीच अपने आवाज का जादू बिखेरा. देखते ही देखते वीडियो जमकर वायरल हो गया जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. ऐसे में तमाम कलाकार वायरल बॉय अमरजीत की सुरीली आवाज की तारीफ कर रहे हैं.