विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव करेंगे 30 दिसंबर को ध्रुव कुमार के पुस्तक का लोकार्पण
अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच के महासचिव एवं नालंदा कालेज शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ ध्रुव कुमार द्वारा लिपिबद्ध नई पुस्तक " लघुकथा : सृजन एवं समीक्षा " का लोकार्पण 30 दिसंबर, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 3 बजे जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान पटना में किया जायेगा। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव उक्त पुस्तक का लोकार्पण करेंगे I
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो. (डॉ) रामवचन राय करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि नई धारा के संपादक प्रो. (डॉ) शिवनारायण होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ) अनीता राकेश, डॉ. भगवती प्रसाद द्विवेदी, श्रीमति ममता महरोत्रा, कासिम खुर्शीद एवं जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक डॉ नरेंद्र पाठक होंगे। इस पुस्तक लोकार्पण समारोह और लघुकथा विमर्श के अवसर पर खासकर युवा साहित्यकारों की उपस्थिति से युवा लेखकों का उत्साहवर्धन और लेखन के प्रति अभिरुचि पैदा होगी. इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच, पटना के कार्यालय सचिव एवं युवा कथाकार डॉ अनिल रश्मि ने दिया.