पटना में आज ऑटो और ई रिक्शा की हड़ताल, लोग पैदल चलने के लिए हुए मजबूर
राजधानी पटना में आज ऑटो और ई रिक्शा चालक संघ के द्वारा हड़ताल किया गया है. पटना के अलग-अलग इलाकों में जाने वाले लोगों को ऑटो नहीं मिल रही है. ऊपर से तेज गर्मी ने यात्रियों की समस्या बढ़ा दी है. पटना में करीब 5 हजार ऑटो हैं. इसमें 80% पर हड़ताल का पूरा असर है. वैसे ऑटो और ई रिक्शा हड़ताल की वजह से लोग पैदल सड़क पर चलते दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि पटना के गायघाट इलाके में ऑटो स्ट्राइक का असर दिख रहा है. जो ऑटोवाले पैसेंजर को लेकर जा रहे हैं, उन्हें दूसरे ऑटो ड्राइवर जबरन रोक रहे हैं. जो पैसेंजर ऑटो में बैठ गए हैं, उन्हें भी ऑटो से उतारा जा रहा है. वहीं, पटना जंक्शन पर ट्रेन से आने वाले यात्री सुबह से ही ऑटो के लिए परेशान हैं. कई लोग पटना जंक्शन पर घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हड़ताल होने के कारण ऑटो नहीं मिल रही है. ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की अगर आज की हड़ताल भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो कल से भूख हड़ताल करेंगे.