बेतिया में पैरवी के नाम पर वसूली कर रहे भीम आर्मी नेता दीपक राम गिरफ्तार, एसपी ने रंगे हाथ पकड़ा

बिहार के बेतिया जिले में नेताओं द्वारा फरियादियों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। भीम आर्मी के नेता दीपक राम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने स्वयं कार्रवाई करते हुए नेता को पीड़ित से पैसे मांगते हुए पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक राम बेतिया एसपी कार्यालय परिसर में मौजूद रहकर ऐसे फरियादियों की तलाश करता था, जो किसी मामले में अधिकारियों से मिलने आते थे। इन लोगों को वह झूठे आश्वासन देकर अपने जाल में फंसा लेता और काम कराने के नाम पर पैसे की मांग करता था।

विजय कुमार से मांगे 25 हजार, एसपी ने पकड़ा
इस बार उसका निशाना बने विजय कुमार, जो कालीबाग के निवासी हैं और किसी जमीन विवाद के मामले में अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे। दीपक राम ने उन्हें अपना झांसा देने की कोशिश की और 25 हजार रुपये की मांग की। लेकिन तभी यह बात एसपी शौर्य सुमन तक पहुंच गई और उन्होंने फौरन कार्यालय से बाहर निकलकर दीपक राम को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद दीपक राम को नगर थाना भेजा गया और विजय कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई। बेतिया डीएसपी मुख्यालय कमलेश कुमार ने पुष्टि की कि दीपक राम लंबे समय से फरियादियों को गुमराह कर वसूली करता था।
“दीपक राम एसपी कार्यालय के पास फरियादियों को बहला-फुसलाकर अवैध रूप से पैसे मांग रहा था। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, और रंगे हाथ पकड़ने के बाद कार्रवाई की गई।” – कमलेश कुमार, डीएसपी
पैरविकारों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद जिले में उन दलालों और पैरविकारों में हड़कंप मच गया है, जो अधिकारी कार्यालयों के बाहर सफेद कपड़ों में नेता बनकर बैठते हैं और फरियादियों को गुमराह कर अपनी दुकान चलाते हैं। एसपी की इस सख्त कार्रवाई से ऐसे लोगों में डर का माहौल है।