Movie prime

बिहार के लिए बड़ी सौगात, भारत-नेपाल के बीच बहाल हुई बस सेवा

 

नेपाली नववर्ष और दीपावली के मौके पर भारत और नेपाल की दूरियां कम हुई। दिवाली के शुभ मौके पर भारत-नेपाल के बीच बस सेवा बहाल कर दी गई है। यह बस सेवाएं कोरोना के समय से बंद थी। वहीं इस सेवा के बहाल होने से दोनों देशों के सीमावर्ती लोगों को बड़ी सौगात मिली है। बता दें, नेपाल बस सेवा के एक बार फिर से शुरू होने से पटना ने नेपाल जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा होगी। हालांकि, इस यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 

इधर दोनों देशों के बीच बस सेवाओं के शुरू होने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत-नेपाल की दूरियां कम होने के साथ लोगों को भी सुविधा होगी। पटना से काठमांडू के लिए किराया 1015 रुपये, गया से काठमांडू के लिए किराया 1250 रुपये और मुजफ्फरपुर से काठमांडू के लिए किराया 805 रुपये रखा गया है। 

छठ को लेकर जिला प्रशासन का निर्देश- https://newshaat.com/bihar-local-news/district-administrations-instructions-regarding-chhath/cid5704654.htm