बिहार में बदला स्कूलों का समय, नई शैक्षणिक समय-सारणी लागू

राज्य में प्रचंड गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब बिहार सरकार ने विद्यालयों के लिए नया समय निर्धारित किया है। शिक्षा विभाग ने मौसम की स्थिति और तापमान को मद्देनज़र रखते हुए सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के स्कूलों के लिए संशोधित समय-सारणी लागू की है। यह निर्देश कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों पर लागू होंगे।
नई व्यवस्था के अनुसार, स्कूल अब पहले की अपेक्षा जल्दी खुलेंगे। प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) में पढ़ाई सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी। वहीं, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 12) की कक्षाएं सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। यह समय-सारणी अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी।

भीषण गर्मी के चलते लिया गया निर्णय
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव का उद्देश्य बच्चों को दोपहर की तेज़ धूप और लू से बचाना है, क्योंकि राज्य में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है। ऐसे में सुबह का समय बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिक सुरक्षित माना गया है।
मध्यान्ह भोजन और गतिविधियों पर दिशा-निर्देश
संशोधित समय-सारणी के अनुसार, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का वितरण सुबह 10:15 से 10:30 बजे के बीच किया जाएगा। साथ ही प्रार्थना, खेलकूद और अन्य बाह्य गतिविधियों को भी सीमित किया गया है ताकि विद्यार्थियों को धूप में बाहर न निकलना पड़े।
प्रशासन को दिए गए सख्त निर्देश
शिक्षा विभाग ने सभी जिला और प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस नए समय-सारणी का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विभाग मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और ज़रूरत पड़ने पर समय-सारणी में बदलाव किया जा सकता है।