Movie prime

नीतीश कुमार ने निमार्णाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ परियोजना का किया निरीक्षण, काम जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को निमार्णाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ परियोजना की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुराना परसा बाजार मोड़ - सम्पतचक रोड के पास फ्लाईओवर बनाने और इसे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ से जोड़ने का निर्देश दिया. 

Nitish Kumar can't be upset over small things': JD-U clarifies on Bengaluru  meet | Latest News India - Hindustan Times

नीतीश कुमार ने कहा कि इससे सम्पतचक पथ के माध्यम से आनेवाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और वे मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के माध्यम से सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे. निमार्णाधीन मीठापुर-महुली पथ परियोजना के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण प्रत्यय अमृत ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य की प्रगति से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ परियोजना के कार्य में तेजी लायें और जल्द कार्य पूर्ण करें. उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर तक काम पूरा करने का भी निर्देश दिया है. सीएम नीतीश ने मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया है ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके. 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परसा रोड में निमार्णाधीन एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने के बाद सम्पतचक के लिए रवाना हो गये. मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का करीब 75 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है. इसका निर्माण करीब 8.84 किमी लंबाई में 668.79 करो़ड़ की लागत से 16 मार्च 2021 से हो रहा है. इस परियोजना को पूरा करने की समय सीमा 15 मार्च 2024 है. इपीसी मोड पर इसका निर्माण बिहार स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करवा रही है. मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के नीचे स्थित सड़क को भी मुख्यमंत्री ने दुरूस्त करने का निर्देश दिया ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.