कैंसर मरीजों को बड़ी सौगात, CM नीतीश ने की मुजफ्फरपुर में भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में 100 करोड़ अनुदान देने की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के बुद्धा ओ.टी. कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण और नर्सिंग छात्रावास का शिलान्यास किया. इस दौरान होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में माड्यूलर अस्पताल का निर्माण किया गया और इलाज की शुरुआत की गई. अभी यहां ओ.पी.डी, आई.पी. डी, कीमोथेरेपी और सर्जरी की सुविधा प्रारंभ हुई. अभी तक कुल 85,321 कैंसर के मरीजों को सुविधा दी गई है. यहां कुल 9,054 नए मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं कीमोथेरेपी का लाभ 23,159 मरीजों को मिल चुका है. 38,609 मरीजों को डे केयर की सुविधा दी गई है और कुल 4434 सर्जरी हो चुकी है.
वैसे इसमें गौर करने वाली बात है कि सीएम रिलीफ फंड के तहत यहां के कुल 1520 मरीजों को 10 करोड़ 70 लाख रूपए का लाभ मिल चुका हैं. जिससे उन्होंने अपना इलाज कराया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीडियाट्रिक कैंसर (बच्चों का कैंसर) वार्ड में भी गए. जहां उन्होंने चॉकलेट देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. यह बिहार का पहला पीडियाट्रिक कैंसर वार्ड है जहां सभी तरह के बच्चों के कैंसर का इलाज होता है. मुख्यमंत्री ने ओपीडी का दौरा किया और मरीजों की भीड़ देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ. नीतीश कुमार ने मरीजों की भीड़ देखकर आश्वासन दिया है कि बिहार सरकार कैंसर के मरीजों का हरसंभव मदद करेगी.
कैंसर की बढ़ती संख्या और बिहार में सरकारी कैंसर अस्पताल की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि पूरे अस्पताल को अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने अस्पताल को सारी सुविधा से सुसज्जित करने के लिए और मरीजों का इलाज के लिए दूसरे राज्यों में पलायन रोकने लिए 100 करोड़ का आर्थिक अनुदान प्रदान करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने 30 एकड़ अतरिक्त जमीन देने की भी घोषणा की.
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के 6 मेडिकल कॉलेज(पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और भागलपुर) में कीमोथेरेपी सेंटर शुरू किया गया है. जिसमें अभी तक कुल 700 लोगों का कीमोथेरेपी किया जा चुका है और इसके साथ ही बिहार के 6 जिलों में पैलिएटीव कैंसर के मरीजों को भी सुविधा दी जा रही है, बिहार सरकार ने उस डे केयर में दवाओं को सुविधा के लिए कीमोथेरेपी ड्रग्स देने का आश्वासन दिया गया.