कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, ओमीक्रॉन की भी जल्द जांच होगी शुरू
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बार फिर से राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सकरार पूरी तरह अलर्ट है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की जांच बिहार में भी जल्द शुरू होगी. आईजीआईएमएस और अन्य जगहों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है.

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बिहार के बाहर से जो लोग आ रहे हैं उसी वजह से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना का जांच करा लेना चाहिए. अगर मामले बढ़ेंगे तो उसको लेकर विशेष इंतजाम भी किया जाएगा. सीएम नीतीश ने लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर कहा कि, बिहार में भी जांच जल्द शुरू होगी. आईजीआईएमएस और अन्य जगहों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/rabri-devi-reached-patna-to-prepare-to-welcome-the-younger/cid6000095.htm







