Movie prime

छोटी बहू के स्वागत की तैयारी के लिए पटना पहुंची राबड़ी देवी

 
zx

पूर्व मंख्यमंत्री राबड़ी देवी आज पटना पहुंच गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो अपनी छोटी बहू के स्वागत की तैयारी के लिए पटना पहुंची हैं. वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार तक शायद अपनी पत्नी समेत पटना पहुंच सकते हैं. 

आपको बता दे कि दिल्ली में शादी का कार्यक्रम खत्म होने के साथ ही तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के पटना आने को लेकर परिवार में मंथन शुरू हो गया. वैसे बता दे 14 दिसंबर से खरमास आरंभ हो रहा हैं. ऐसे में उसके पहले ही नई बहू का राबड़ी आवास में प्रवेश होना तय है. वैसे बता दे पहले 12 दिसंबर की तारीख तय हुई थी. लेकिन रविवार होने के कारण राबड़ी देवी ने इसपर आपत्ति जताई. ऐसे में संभव है तेजस्वी और उनकी पत्नी के पटना आने का कार्यक्रम एक दिन टल सकता है और संभव है कि दोनों सोमवार को पटना आएं.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid5993251.htm