नेशनल टॉप 5 न्यूज़
* तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया. नम आंखों से दोनों बेटियों ने पिता जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका का अंतिम संस्कार किया
https://newshaat.com/national-news/cds-bipin-rawat-merged-into-panchtatva/cid5993070.htm
* कानपुर देहात में एक पुलिसकर्मी गोद में बच्चे को लिए हुए व्यक्ति को बुरी तरह से लाठी से पीट रहा है. पुलिस ने मामले में लाठीबाज दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जाकर सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना से बहराइच से गोरखपुर को जोड़ने वाले नौ जिलों को फायदा होगा. जिससे लगभग साढ़े 14 लाख हेक्टेयर की सिंचाई की जा सकेगी. पिछले 40 साल से रुकी इस परियोजना को पिछले 5 साल में पूरा कराया गया है
https://newshaat.com/national-news/pm-modi-will-soon-give-a-big-gift-to-up/cid5991194.htm
* CDS जनरल बिपिन रावत की मौत को लेकर अपने फेसबुक पेज पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले गुजरात के एक 44 वर्षीय व्यक्ति को अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने स्पष्ट किया है कि आरोपी को सिर्फ एक पोस्ट करने के लिए ही नहीं गिरफ्तार किया गया उसने पहले भी कुछ अपमानजनक पोस्ट की थी
* सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा. जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों को शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा गया
https://newshaat.com/national-news/amit-shah-pays-tribute-to-cds-general-bipin-rawat/cid5990188.htm







