Movie prime

CDS बिपिन रावत पंचतत्व में हुए विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

 
ZX

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का आज शुक्रवार को बरार स्कवायर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. नम आंखों से दोनों बेटियों ने पिता जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका का अंतिम संस्कार किया. इतना ही नहीं  उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई.

आपको बता दे कि बिपिन रावत और मधुलिका के अंतिम संस्कार के दौरान सेना के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े नेता भी श्मशान पहुंचे थे. आखिरकार तमाम लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ विदाई दी और उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. वैसे बता दे तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अधिकारियों की मौत हो गई थी. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/in-kanpur-the-inspector-showered-sticks-on-the-man-with-chi/cid5992974.htm