फसल नुकसान के बीच बिहार सरकार का ऐलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा
Mar 21, 2023, 13:58 IST

बिहार में तीन-चार दिनों से मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. दो दिन से चल रही बेमौसम बारिश और कई इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं आज विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसल नुकसान को लेकर मुद्दा उठाया था. जिसपर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने ऐलान करते हुए कहा कि किसानों को फसल क्षति के लिए मुआवजा देगी.
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि फसल क्षति के कारण गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी में 16531 हेक्टेयर में फ़सल की क्षति हुई है. सभी DM को फ़सल क्षति का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. DM जैसे ही क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट देंगे कोई भी किसान नहीं छूटेगा. सबको क्षतिपूर्ति दी जाएगी. अभी चार या पांच जिले का आंकड़ा आया है. पूरे बिहार से आंकड़ा मंगवाया जा रहा है.