Movie prime

बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, 101 नवचयनित सहायक वास्तुविदों को मिला नियुक्ति पत्र

 

चुनाव वर्ष में युवाओं को सौगात देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 'संवाद' भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी और राज्य की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने में उनके योगदान को अहम बताया।

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित और प्रतीकात्मक भवन बनाए गए हैं, जिनमें वास्तुविदों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अब इन नए वास्तुविदों की नियुक्ति से भवन निर्माण की गुणवत्ता में और सुधार होगा तथा निर्माण कार्यों की निगरानी भी बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार बेहतर ढंग से की जा सकेगी।

चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में प्रतीकस्वरूप कुछ नवनियुक्त अभ्यर्थियों — जैसे अंकिता प्रसून, नयन दीप, छोटू कुमार, आकाश कुमार, मो. मेहंदी हसन और शालिनी साहा — को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मंत्री जयंत राज ने बताया कि निर्माण गतिविधियों में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भवन निर्माण विभाग ने वास्तुविद सेवा संवर्ग का नया ढांचा तैयार किया है।

नए नियुक्त वास्तुविदों को भवन निर्माण विभाग के अलावा गृह विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग और उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं संबद्ध निगमों और प्राधिकरणों में कार्यभार सौंपा जाएगा।

विशेषज्ञताओं के आधार पर कार्य आवंटन की योजना
विभाग के अनुसार, नियुक्त 101 वास्तुविदों में से 31 अभ्यर्थियों के पास प्लानिंग में पीजी डिग्री है, जबकि 2 अभ्यर्थियों ने आपदा जोखिम प्रबंधन, 2 ने अर्बन डिजाइनिंग तथा कुछ ने लैंडस्केपिंग में विशेषज्ञता प्राप्त की है। ऐसे विशेषज्ञों को उनकी योग्यता के अनुसार विभागों में कार्य सौंपने की योजना है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।