Movie prime

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा ने कि ईद में छुट्टी की मांग, लंबित वेतन का भी भुगतान करें सरकार

 

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा जी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र देकर ईद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर हिंदी विद्यालयों में केवल 1 दिन कि अवकाश को एक दिन और बढ़ाने कि माँग किया हैं एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र लिखकर सभी प्रकार के शिक्षकों को मार्च तक का वेतन ईद के पहले करने का आग्रह किया हैं. 

उन्होंने कहाँ कि अभी तो बहुत से विशिष्ट शिक्षक hrms नहीं होने के कारण जनवरी से वेतन प्राप्त नहीं कर सके हैं लेकिन परम्परा रही हैं कि ज़ब भी कोई बड़ा त्यौहार होता हैं तो सरकार अपने कर्मियों का वेतन अग्रिम रूप से देती हैं लेकिन अभी तक विभागीय लापरवाही का खामियाजा सभी शिक्षक भुगत रहें हैं. ईद जैसा त्योहार एवं चैती छठ  एवं रामनवमी भी हैं तो मार्च तक का वेतन सभी को 31मार्च से पहले दिया जाये।  
ज

जनवरी माह से बिहार के सभी कटेगरी के शिक्षकों का वेतन भुगतान आजतक लंबित है औऱ इससे शिक्षकों के बीच में भुखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हद तो यह है कि शिक्षकों को विधालय आने-जाने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही साथ परिवारिक भरण-पोषण पर आफत का आलम आ पड़ा है. ऐसी स्थिति में कोई भी शिक्षक किस प्रकार निमित रूप से विधालय जाकर शिक्षण कार्य का सम्पादित करेगा यह विचारणीय विषय है
ज