Movie prime

CSK को मिली लगातार दूसरी हार के बाद 'कैप्टेन कूल' पर उठे सवाल, धोनी की बैटिंग पोजीशन पर कोच का बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में CSK को 6 रन से हराया। मैच आखिरी गेंद तक खिंचा, लेकिन चेन्नई जीत नहीं सकी। आखिरी ओवर में टीम को 20 रन की जरूरत थी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी फिनिश नहीं कर सके और 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। इस हार के बाद धोनी के आलोचक एक बार फिर उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं।

हार के बाद CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी की बैटिंग पोजीशन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि धोनी घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वे ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते। 2023 में उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी, और अब उनकी बैटिंग पोजीशन पूरी तरह से उनकी फिटनेस और मैच की स्थिति पर निर्भर करती है।

फ्लेमिंग ने कहा, "धोनी अपने शरीर और घुटनों की स्थिति का आकलन करते हैं। वे अब पहले की तरह पूरी क्षमता से दौड़ नहीं सकते। पूरे 10 ओवर तक दौड़कर बल्लेबाजी करना उनके लिए मुश्किल है। इसीलिए वे मैच की जरूरत के हिसाब से फैसला लेते हैं कि कब बल्लेबाजी करनी है। अगर खेल संतुलन में होता है, तो वे जल्दी आ सकते हैं, लेकिन अन्य मौकों पर वे दूसरे बल्लेबाजों का समर्थन करेंगे।"

क्या इसका मतलब यह है कि धोनी टीम के लिए बोझ बन गए हैं? इस सवाल पर फ्लेमिंग ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि धोनी CSK के लिए अब भी बेहद अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, "पिछले साल भी मैंने कहा था कि धोनी हमारे लिए नेतृत्व और विकेटकीपिंग में बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्हें 9-10 ओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजना सही नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं किया। वे आमतौर पर 13-14 ओवर के बाद ही आते हैं और स्थिति के हिसाब से अपना रोल तय करते हैं।"

CSK की इस हार के बाद फैंस अब टीम के अगले मुकाबले पर नजरें जमाए हुए हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की बल्लेबाजी पोजीशन में कोई बदलाव होता है या नहीं।