Bihar: दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के केंद्र में क्यों हैं RJD सुप्रीमो लालू?
बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। आम चुनावों में निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म होता है। लेकिन इस बार भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना को देखते हुए यह चुनाव प्रचार 72 घंटे पहले खत्म का निर्णय लिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के मुताबिक दोनों निर्वाचन क्षेत्रों तारापुर और उस राजस्थान में 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इस लिहाज से आज शाम तक चुनाव प्रचार पर विराम लगा दिया जाएगा।
अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए मुख्यमंत्री समेत तमाम विपक्षी दलों ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान जाकर प्रचार किया। इस दौरान जनसंपर्क अभियान से लेकर रोड शो और चुनावी जनसभाओं तक को संबोधित किया गया। लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सबकी नजरें लालू यादव की दो चुनावी जनसभाओं पर टिकी हुई है। इन दो विधानसभा सीटों पर लालू यादव का प्रचार करना इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वह यहां नहीं थे। इस लिहाज से यह चुनाव प्रचार बेहद खास होने वाला है क्योंकि लालू यादव एक बार फिर से बिहार की धरती पर हैं। वहीं वापसी के दौरान लालू यादव के बयानों ने उन्हें सियासत के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है। जी हां हम कांग्रेस को लेकर लालू यादव के बयान की बात कर रहे हैं।
लालू यादव की तरफ से बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोंहर बताए जाने को लेकर भूचाल मचा हुआ है। इस शब्द को लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस राजद पर आगबबूला नजर आ रही है। वहीं बाकी विरोधियों ने भी इसे लेकर राजद और कांग्रेस के रिश्तो पर तंज कसा है। सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगहों पर भकचोंहर शब्द को लेकर खूब चर्चा हो रही है। खैर इन सब का फायदा लालू यादव को मिलेगा या नहीं यह तो उपचुनाव का परिणाम ही बताएगा।
आज लालू यादव करेंगे प्रचार, JDU ने बताया इसे तमाशा- https://newshaat.com/bihar-local-news/today-lalu-yadav-will-campaign-jdu-told-it-to-be-a-farce/cid5628816.htm







