Movie prime

आज लालू यादव करेंगे प्रचार, JDU ने बताया इसे तमाशा

 
नीरज कुमार

राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव विधानसभा उपचुनाव में आज से प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। लालू तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। जहां एक तरफ लालू की इस जनसभा को लेकर राजद उत्साहित है वहीं विरोधी दल ने उन पर तंज कसा है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने लालू यादव पर तंज कसा है। जदयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू पर चुटीले अंदाज में तंज कसा है। नीरज कुमार ने एक के बाद एक के तीन ट्वीट करते हुए लालू यादव की चुनावी रैली को करतब और तमाशा करार दिया है। 

नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि दोनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जो थकान हुई है वह अब मिटने वाली है। रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, " जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं, भारी संख्या में मौज के लिए पधारें और अपने पशु चारे की रक्षा स्वं करें। " जाहिर है यह तंज लालू परिवार पर है। हालांकि, जदयू प्रवक्ता ने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन उन्होंने इशारे इशारे में लालू यादव के चुनाव प्रचार में उतरने को तमाशा बता दिया। यही नहीं नीरज कुमार ने चारा घोटाले को लेकर भी तंज कसा और लोगों से कहा कि आपको अपने चारा की रक्षा खुद करनी होगी।


बता दें, बीते रविवार को लालू यादव पटना आए थे। उनके आते ही राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच लालू ने एक इंटरव्यू दिया जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस इंटरव्यू में राजद प्रमुख ने खुल के अपने मन की बात की। लालू यादव ने इस इंटरव्यू में कांग्रेस से राजद के संबंध, उनकी नजर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या अहमियत है और तेजस्वी को लेकर वह क्या सोचते हैं इन सभी मुद्दों पर बात की। लालू यादव ने जमकर एनडीए सरकार पर जुबानी हमला बताया। 

बिहार आने के बाद लालू का पहला इंटरव्यू- https://newshaat.com/bihar-local-news/lalus-first-interview-after-coming-to-bihar-said-these/cid5621925.htm