बिहार आने के बाद लालू का पहला इंटरव्यू, BJP, कांग्रेस समेत नीतीश को लेकर कही ये बातें, तेजस्वी को सराहा
करीब दो सालों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली से बिहार आए। बीते कई दिनों से लालू यादव के वापसी की चर्चा हो रही थी। इस बीच लालू ने दिल्ली से निकलते वक्त कांग्रेस को लेकर जो बयान दिया उस पर सभी की नजर है। कांग्रेस की ओर से लालू के इस बयान को अभद्र बताया गया। वहीं अब लालू यादव के एक इंटरव्यू की भी काफी चर्चा हो रही है। इस इंटरव्यू में राजद प्रमुख ने खुल के अपने मन की बात की। लालू यादव ने इस इंटरव्यू में कांग्रेस से राजद के संबंध, उनकी नजर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या अहमियत है और तेजस्वी को लेकर वह क्या सोचते हैं इन सभी मुद्दों पर बात की।
लालू यादव ने परिवार में विवाद को लेकर कहा- सब ठीक है- https://newshaat.com/bihar-local-news/big-statement-of-rjd-chief-lalu-yadav-said-bhakt-charan-das/cid5611475.htm
लालू यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री को अहंकारी बताते हुए कहा है कि नीतीश खुद को प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहे थे। हर तरफ से उन्हें पीएम मैटेरियल बताया जा रहा था। नीतीश कुमार जैसा अहंकारी व्यक्ति कोई नहीं हो सकता, लेकिन जब पीएम बनने में असफल रहे तब वह भाजपा की गोद में बैठ गए। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह बात भली-भांति पता है कि नीतीश कुमार क्या चीज है। लालू यादव ने कहा कि पीएम मटेरियल की हवा जब निकल गई तो नीतीश जुगाड़ के सहारे बिहार में सत्ता पर बने हुए हैं। लालू केवल नीतीश सरकार तक सीमित नहीं रहे उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि देश में महंगाई अब कमरतोड़ स्थिति से भी ऊपर जा पहुंची है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। आम लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है। भाजपा जब विपक्ष में थी तो महंगाई को मुद्दा बनाती थी, लेकिन आज देश में महंगाई की चर्चा तक नहीं होने दी जा रही है। आम आदमी परेशान है और सरकार को इसकी परवाह नहीं।
राजद प्रमुख लालू यादव का बड़ा बयान, कहा- भक्त चरण दास भकचोंधर दास है- https://newshaat.com/bihar-local-news/big-statement-of-rjd-chief-lalu-yadav-said-bhakt-charan-das/cid5611475.htm
वहीं कांग्रेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का वजूद है। कांग्रेस के लिए हमने जितना किया है, उतना किसने किया? कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को यह बात पता है, लेकिन कांग्रेस की नौकरी करने वाले छुटभैये नेता इस बात को नहीं समझते। लालू ने यह भी कहा कि आज भी देश में विपक्षी एकजुटता का नेतृत्व कांग्रेस ही कर सकती है। लालू यादव ने मौजूदा विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात में रत्ती भर भी संदेह नहीं कि राजद के उम्मीदवार दोनों सीटों पर चुनाव जीतेंगे। वहीं तेजस्वी यादव की तारीफ की। लालू ने कहा कि तेजस्वी ने बेहतरीन तरीके से नेतृत्व को संभाला है। साथ ही कहा कि तेजस्वी ने पहले ही विरोधियों की हवा निकाल दी है और जो थोड़ा बहुत बचा है, उसका विसर्जन करने वह खुद आए हैं। उन्होंने बताया कि वह 27 अक्टूबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।
विरोधियों पर बोले CM, कहा- "काम से कोई लेना देना नहीं- https://newshaat.com/bihar-local-news/cm-said-on-the-opponents-said-nothing-to-do-with-work-only/cid5618771.htm
बता दें बीते रोज मुख्यमंत्री दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने मीडिया में लालू यादव को लेकर बड़ी बयान दे डाला। मुख्यमंत्री ने कहा साफ-साफ शब्दों में कहा कि वह लालू यादव का कोई नोटिस नहीं लेते और न ही ऐसे लोगों को वैल्यू देते हैं। उन्होंने कहा, "चुनाव में जीत का दावा करने में लोगों का क्या जाता है। ई लोग अंदर (जेल में) रहता है तब बतियाता है। बाहर रहता है तब भी बतियाता है। हमको इनलोगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी। हम जानते हैं कि जब यह राज करते रहे तो क्या करते रहे। सेवा करते रहे? बोलने का अपना है। बोलते रहना है। जिसको जो मर्जी बोलता रहे, उससे हमको कोई भी मतलब नहीं है। हम कोई भी इम्पोर्टेंस नहीं देते।"
CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा- लालू की बातों को वैल्यू नहीं देते- https://newshaat.com/bihar-local-news/big-statement-of-cm-nitish-said-do-not-give-value-to-lalus/cid5618958.htm







