Movie prime

विरोधियों पर बोले CM, कहा- "काम से कोई लेना देना नहीं, सिर्फ कमाई से है मतलब"

 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


बिहार की दो सीटों पर विधानसभा चुनाव है। इसे लेकर अब माहौल पूरी तरह बन चुका है। इस सिलसिले में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पहुंचे। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी अमन हजारी के पक्ष में वोट मांगा। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के धबौलिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाम लिए बगैर लालू यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए अपने शासनकाल की तमाम उपलब्धियां गिनाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान हमने जबरदस्त काम किया। वहीं विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जरा उनसे पूछिए कि आपदा के वक्त वो कहां गायब हो गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि पढ़ाई व शिक्षा को लेकर हमलोगों ने कुछ नहीं किया। तो जरा उनसे पूछिए कि हमारे शासन से पहले उनको जब जनता ने मौका दिया था तब शिक्षा की क्या स्थिति थी। जाहिर है मुख्यमंत्री का इशारा राजद और लालू प्रसाद यादव की ओर था। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने जब भी हमें मौका दिया हम काम किए हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन यहां कुछ लोगों को काम से कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ कमाई से मतलब रहता है। 

सृजन घोटाले की आरोपी पूर्व ADM पर ED की बड़ी कार्रवाई- https://newshaat.com/bihar-local-news/eds-big-action-on-former-adm-accused-of-srijan-scam/cid5618498.htm