बिहार का दारोगा झारखंड जाकर करता गलत काम, SSP ने किया सस्पेंड

बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना के दारोगा आर डी बर्मन की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. जिसके बाद उनपर कार्रवाई भी हुई है. अपनी करतूत को छुपाने के लिए शेरघाटी थाना पहुंचकर केस दर्ज कर दिया, जिसमें झारखंड के कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. एक की गिरफ्तारी भी की गई है. दर्ज केस में आरोप है कि वे लोग मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे. हालांकि यह समझ से परे है कि मादक पदार्थ की तस्करी लोग कर रहे थे, तो वह सिविल ड्रेस में वहां क्या करने गए थे. झारखंड के लोगों ने जब शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह को हकीकत बताई, तो मामला सामने आ गया. बताया जाता है कि एएसपी शेरघाटी को कुछ ऑडियो क्लिप दिए गए. वहीं उनके सिविल वर्दी में झारखंड बॉर्डर और उस इलाके में पहुंचने की बात सामने आई तो गंभीरता से इस मामले की पड़ताल की गई. अब इस मामले में शेरघाटी थाने में पोस्टेड दारोगा आरडी बर्मन पर कार्रवाई हुई है. गया एसएसपी आनंद कुमार ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. वहीं पूरे प्रकरण में एक चौकीदार की भी भूमिका सामने आई है, जिसके बाद चौकीदार के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है.
इस मामले में बिहार झारखंड बॉर्डर के गांव में रहने वाले दीपचंद कुमार ने बताया कि बाइक से वे लोग आए थे और गांव में पहुंचकर काफी बवाल मचाया. वे हमेशा अवैध वसूली करने आते हैं कभी दारु तो कभी खर्चा मांगते हैं नहीं देने पर झूठे केस में फसाने की कोशिश करते हैं. वे बीते दिन सरेआम अपने पास रहे सरकारी पिस्टल को निकालकर नचाते रहे. लोगों को गालियां देते रहे. शेरघाटी थाना के दारोगा आरडी बर्मन के साथ अन्य दो लोग थे. एक मोटरसाइकिल लेकर चले जा रहे थे, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया और मारपीट हो गई. किंतु सारी गलती दारोगा की थी, क्योंकि वह मनमानी कर रहे थे और किसी पर भी हथियार सटा दे रहे थे. हम लोगों के द्वारा मांग किया जाता है कि दारोगा पर कार्रवाई की जाए. वही हम लोगों के खिलाफ झूठा केस किया गया है. उसमें न्याय दिया जाए.
