दरभंगा : भाजपा सांसद अशोक यादव के बेटे विभूति कुमार लापता, तलाश में जुटी पुलिस

मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अशोक यादव के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के पोते, विभूति कुमार यादव के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने दरभंगा के लहेरियासराय थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया है कि वह दो दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर लौटे थे और तभी से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, विभूति यादव बंगाली टोला स्थित पारिवारिक आवास से रविवार की दोपहर बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार वालों को चिंता हुई। खोजबीन करने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिजनों ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि विभूति दिल्ली में रहकर कानून की पढ़ाई कर रहे थे और हाल ही में छुट्टियों में अपने घर आए थे। अचानक उनके गायब हो जाने से परिवार बेहद चिंतित है। मामला राजनीतिक दृष्टिकोण से संवेदनशील होने के कारण पुलिस भी तेजी से जांच में जुट गई है और विभूति की तलाश के लिए प्रयास कर रही है।