Movie prime

पटना के मनेर में ईंट भट्ठे की चिमनी में हुआ ब्लास्ट, तीन महिला मजदूरों की मौत

 

पटना के मनेर में ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने से 3 महिला मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की जानकारी मिल रही है. ये हादसा मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव के लकी ईंट भट्ठा चिमनी का है. वहीं इस हादसे के बाद से भट्ठा मालिक फरार है. 

Patna: मनेर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 7 लोग दबे, चार महिलाओं की मौत;  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Seven people buried under brick kiln wall collapse  in Maner four women

वैसे इस हादसे के बाद मलवे के नीचे दबे कई मजदूरों को निकाला गया जिन्हें पटना भेजा गया है. 3 महिला मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है. इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद मनेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. ईंट भट्ठे पर रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है. इस हादसे में कितने मजदूर चपेट में आए हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. मरने वालो में तीनों महिला मजदूर है जो रांची से आकर ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करती थीं.