Buxar: लोकलाज में बलात्का'री ने की आत्मह'त्या, सेल्सगर्ल को झांसा देकर कमरे में बुलाया और कर दिया कांड

बिहार के बक्सर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने लड़की का रेप करने बाद बदनामी के डर से खुदकुशी कर ली। दरअसल प्रदीप राय नामक व्यक्ति ने मच्छर मारने वाली मशीन बेच रही एक सेल्स गर्ल को बुधवार की शाम मशीन लेने का लालच देकर घर के अंदर बुलाया था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कुछ देर बाद लड़की चीखते-चिल्लाते घर से बाहर आई। उसने गांव के लोगों को रेप की बात कही। किसी ने आनन-फानन में पुलिस को कॉल किया। इतने में शख्स ने दरवाजा बंद करके सल्फास की गोली खा ली।
सल्फास की गोली खा ली
पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदीप राय ने अंदर से घर बंद कर रखा था। कैसे-जैसे पुलिस अंदर घुसी तो देखा कि प्रदीप जमीन पर बेसुध पड़ा था। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां बेहोशी की हालत में ही उसे कस्टडी में लेकर इलाज के लिए ले गई। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात जिले के रामपुर गांव की है। ग्रामीणों का कहना है कि लड़की के चिल्लाने के बाद वहां भीड़ इकट्ठी होती देख बदनामी और गिरफ्तारी के डर से उसने पहले घर का दरवाजा बंद किया। अंदर सल्फास की गोली खा ली।
घर में अकेले रहता था
प्रदीप की शादी नहीं हुई थी और वो घर में अकेले रहता था। वारदात के बाद लड़की ने राजपुर थाना में रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। बताया कि वह गांव में मच्छर मारने वाली एक मशीन बेचने आई थी। अधेड़ ने इलेक्ट्रिक बोर्ड में मशीन कैसे काम करता है, ये दिखाने के लिए बोला। लड़की अंदर गई और इलेक्ट्रिक बोर्ड में अपना मच्छर भगाने की मशीन लगाने लगी। वैसे ही प्रदीप राय ने उसे पीछे से पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह जैसे तैसे घर से बाहर निकली और और शोर मचाना शुरू कर दिया। राजपुर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि किरामपुर गांव में मच्छर मारने की मशीन बेचने वाली लड़की को घर में सामान खरीदने के बहाने बुलाकर प्रदीप ने रेप किया। बदनामी के डर से उसने सल्फास की गोली खा ली। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।