Movie prime

व्यवस्था में बदलाव, अब बिहार में भी आम लोग चुनेंगे मेयर और डिप्टी मेयर

 

राज्य के नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब सीधे वोटर करेंगे। अब तक पार्षदों के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होता रहा है लेकिन राज्य सरकार इसमें बदलाव करने जा रही है। नीतीश सरकार की तरफ से बदलाव का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे कैबिनेट में लाए जाने की संभावना है। 

पीएम

सीधे वोटरों के द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर के चयन का यह नया नियम कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही लागू होगा। मालूम हो कि पड़ोसी राज्य झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता करती है लेकिन बिहार में यह व्यवस्था लागू नहीं है। यहां चुने गए पार्षद ही मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करते हैं जिसे लेकर समय-समय पर तकरार की स्थिति होती है। साथ ही साथ खेमेबाजी के कारण विकास के काम भी प्रभावित होते हैं। 

बिहार में हाइवा और पुलिस जिप्सी की टक्कर- https://newshaat.com/bihar-local-news/hiva-and-police-gypsy-collide-in-bihar-3-policemen-killed-2/cid6168580.htm