Movie prime

गया सेंट्रल जेल में संदिग्ध स्थिति में बंदी की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

 

बिहार के गया सेंट्रल जेल में बंद एक बंदी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बंदी की मौत के बाद परिजन आक्रोश में है । उन्होंने मगध मेडिकल के समीप परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। परिजनों ने जेल के अंदर साजिश के तहत विरोधी पक्ष ने मिली भगत कर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

मृतक की पहचान 40 वर्षीय रतन सिन्हा के रूप में हुई है। जो गया के मानपुर के लखनपुरा के रहने वाले बताए जाते हैं और वह डेढ़ महीने पहले ही पैसे के लेनदेन मामले में गया सेंट्रल जेल में बंद था। इस संबंध मृतक के भाई गौतम कुमार का आरोप है कि बीते 15 मई से मेरे भाई रतन सिंहा गया केंद्रीय कारा में बंद था जेल से सुबह में फोन आता है कि आपका भाई बीमार है और फिर जब वे लोग परिवार सहित मेडिकल आते हैं तो जानकारी मिलती है कि उसके भाई की मौत हो गई है उन्होंने बताया कि आज ही मेरे भाई का बेल होना था लेकिन साजिश के तहत हत्या कर दी गई है।

जेल प्रशासन की माने तो वह हाइपरटेंशन मरीज था और वे रात में बीमार हो गया था। जिसका इलाज किया गया जा रहा था लेकिन सुबह में ज्यादा बीमार हो गया जिसे मगध मेडिकल भेजा गया था।