Movie prime

CM नीतीश कुमार का जनता दरबार शुरू, इन विभाग की शिकायत सुनेंगे

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री दरबार लगाकर लोगों कि फरिायाद सुन रहे हैं। आज के जनता दरबार में मुख्यमंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे। मुख्यमंत्री के दरबार में इन विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सीएम की कोशिश यही रहेगी कि लोगों की शिकायतों का निपटारा ऑनस्पॉट ही हो। 

बता दें, जनता दरबार में आने के लिए आवेदक को पहले से ही आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्‍ट्रेशन के बाद अप्‍वाइंटमेंट मिलने पर ही जनता दरबार में आना है। मुख्‍यमंत्री सुबह 10 बजे से लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम अगले चार से पांच घंटे यहां लोगों की शिकायत सुनेंगे।

पटना में दो दिवसीय 'विरासत कार्यशाला' का हुआ आयोजन, युवाओं को विरासत और संस्कृति से जुड़ी बातें बताई गई- https://newshaat.com/bihar-local-news/twoday-heritage-workshop-organized-in-patna-youth-were-told/cid5390683.htm