Movie prime

अधूरे पुल के कारण CM नीतीश का कार्यक्रम टला, उद्घाटन की अगली तिथि 16 जनवरी

 

बिहार के मुंगेर जिला का मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पहुंच पथ का उद्घाटन 25 दिसंबर को निर्धारित था। लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अब खरमास यानी 14 जनवरी के बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा। कहा यह भी जा रहा है कि इस पथ का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। हालांकि, अगली संभावित तिथि 16 जनवरी है जब इसका उद्घाटन किया जाना है। जानकारी है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है। 

मालूम हो कि कल यानी कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सड़क परियोजना को जनता को समर्पित करने वाले थे। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस पथ का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। बता दें कि पिछले 18 साल से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ने यह कहा भी है कि जहां निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, वहीं वह उद्घाटन करने जाएंगे। संभवत: इसलिए भी इस पथ के उद्घाटन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब काम तेजी से करते हुए 16 जनवरी तक पूरा किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333वीं मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पहुंच पथ परियोजना की लंबाई 14.515 किमी है। इसका उद्घाटन शनिवार 25 दिसंबर की दोपहर लाल दरवाजा, मुंगेर में निर्धारित था। उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना था और इसमें वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करते। अध्यक्षता बिहार सरकार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को करनी थी। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ ही मंत्री सम्राट चौधरी, मुंगेर के सांसद ललन सिंह, सांसद महबूब अली कैसर, पार्षद समीर कुमार सिंह, पार्षद संजीव कुमार सिंह आर मुंगेर विधायक प्रणव कुमार उपस्थित होने वाले थे।

SC-ST को लेकर सख्त हुए CM, कहा- जल्द मिले न्याय- https://newshaat.com/bihar-local-news/cm-became-strict-regarding-sc-st-said-justice-should-be/cid6097822.htm