पटना में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, एक हफ्ते में मिले 18 नए संक्रमित, मेडिकल छात्र भी पॉजिटिव
May 31, 2025, 11:54 IST

बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की चपेट में आती दिख रही है। बीते 24 घंटे में शहर में 7 नए कोविड संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं बीते सप्ताह में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो चुकी है। गुरुवार को छोड़ दें, तो हर दिन संक्रमण के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिससे चिंता का माहौल है।
तीन सरकारी, दो निजी लैब में पॉजिटिव केस
एनएमसीएच और पटना के दो निजी लैब में जिन सैंपलों की जांच हुई, उनमें 7 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। संक्रमितों में आरपीएस मोड़, अगमकुआं और कंकड़बाग जैसे इलाकों के लोग शामिल हैं। पिछले एक हफ्ते में चारों प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में 80 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 18 संक्रमित पाए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज का छात्र भी संक्रमित
इन 18 मामलों में से सबसे अधिक 6 मरीज एनएमसीएच से सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में जिन 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें एक मेडिकल का छात्र भी शामिल है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि एनएमसीएच में अब विशेष रूप से कोविड जांच की सुविधा चालू कर दी गई है। इसके अलावा न्यू गार्डनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी और जिले के सभी पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों में भी रैपिड टेस्टिंग की किट भेजी जा चुकी हैं। सोमवार से इन स्थानों पर जांच की शुरुआत होगी।

सावधानी जरूरी, कोविड प्रोटोकॉल अपनाएं
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 15 बेड का एक विशेष वार्ड तैयार कर लिया गया है। ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों की कोविड जांच भी की जाएगी।
सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ से बचें।