Movie prime

CTET अभ्यर्थियों ने किया सड़कों पर प्रदर्शन, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो कटोरा लेकर भीख मांगेंगे

 
सीटीईटी

आज के दिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों को मान सम्मान दिया जाता है। कहते हैं शिक्षक देश की शान होते हैं। हमारे देश का भविष्य इन्हीं शिक्षकों के हाथ में होता है। लेकिन आज ही के दिन राजधानी पटना की सड़कों पर शिक्षकों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पटना के गांधी मैदान के पास सीटीईटी अभ्यर्थियों सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखे। बिहार के छठी चरण में प्राथमिक शिक्षक नियोजन से वंचित समस्त अभ्यर्थी की मांग है कि उन्हें शिक्षक की नौकरी प्रदान की जाए।  

वंचित अभ्यर्थियों के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश राज ने बताया कि सभी वंचित शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर अपने-अपने हाथों मे सीटीईटी की डिग्री एवं कटोरा लेकर भीख मांगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि यदि हमारी डिग्री की कोई अहमियत है सरकार के नजर मे तो हमें शिक्षक की नौकरी प्रदान की जाए, अन्यथा हमलोग भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन करने पर मजबूर है। उन्होंने आगे कहा कि हमलोग वर्ष 2019 से ही शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण करके रोजगार पाने के लिए बैठे हुए हैं। बार-बार सरकार के समक्ष प्रदर्शन करने के बाद भी हमलोगों की मांग नही सुनी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश राज ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का हमारे प्रति उदासीन रवैया है। 

बता दें, आज शिक्षक दिवस के मौके पर शांतिपूर्ण भिक्षाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने बिहार के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें बड़ी तादाद में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुईं। इन शिक्षकों ने ऐलान कर दिया है कि वह सरकार के आगे झुकेंगे नहीं बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से लड़कर अपना हक लेंगे। यदि सरकार ने इनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो हाथों मे सीटीईटी की डिग्री एवं कटोरा लेकर भीख मांगेंगे। अब देखना यह है कि सरकार कब तक इन शिक्षकों की मांग को पूरा करती है। 

प्रमोद भगत के परिवार वालों में है खुशी की लहर, बेटे के आने पर भव्य स्वागत- https://newshaat.com/bihar-local-news/there-is-a-wave-of-happiness-among-the-family-members-of/cid4807201.htm