Movie prime

डोरंडा कोषागार: लालू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, अगले सप्ताह से हर दिन होगी फिजिकल सुनवाई

 

डोरंडा कोषागार मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। डोरंडा कोषागार मामले में अब अगले सप्ताह से हर दिन फिजिकल सुनवाई हो सकती है। वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन फिजिकल कोर्ट में बहस की जा रही है। बता दें, चारा घोटाले का यह सबसे बड़ा मामला है। डोरंडा कोषागार मामले में 139 करोड़ से ज्यादा की अवैध निकासी का आरोप है। अदालत के निर्देश पर अगली निर्धारित तारीख 30 सितंबर है। इस दौरान मामले से जुड़े 10 लोगों की ओर से दलीलें रखी जाएगी।

डोरंडा कोषागार अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव सहित 77 आरोपियों ने फिजिकल कोर्ट शुरू होने तक सुनवाई टालने की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। तब ही लगा था कि सीबीआई कोर्ट मामले को जल्द निपटाना चाहती है। अभी लालू यादव बेल पर जेल से बाहर है।

पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- सबका होगा मुफ्त इलाज- https://newshaat.com/national-news/kejriwal-said-in-punjab-everyone-will-get-free-treatment/cid5361448.htm