Movie prime

जलती बस को तीन किलोमीटर तक चलाता रहा ड्राइवर, सैकड़ों यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

 

बिहार के मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया है. जहां चलती बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस के सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल गए हैं. बस सुपौल से दिल्ली जा रही थी. आग लगने की सूचना पर स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग के कारण बस में रखे यात्रियों के कई सामान भी जल गए.

मिली जानकारी के अनुसार शिव महिमा नाम की बस सुपौल से दिल्ली के लिए चली थी. बस में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे. मुजफ्फरपुर पहुंचते ही बस के इंजन में खराबी आ गई, ड्राइवर बस को बनवाने के बदले उसे लेकर आगे बढ़ गया. बस रात में लगभग 11 बजे जब पिपराकोठी पहुंचने वाली थी, उसके पहले ही उसके इंजन से धुआं निकलने लगा. यात्रियों ने बस रोकने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर बस आगे चलाता रहा

इंजन का धुआं जब आग में बदल गया तो कुछ यात्री चलती बस से कूदने लगे. तबतक बस बंगरी ओवर ब्रिज के पास पहुंच चुकी थी. उसके बाद ड्राइवर ने बस रोका तो यात्रियों में बस से उतरने के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोग पहले खुद उतरे और फिर अपने सामान को उतारने लगे।वहीं कुछ यात्रियों ने बस के पिछे बने निकास(एग्जिट) खिड़की को खोलने का प्रयास किया लेकिन जब खिड़की नहीं खुली तो हाथों से मारकर शीशा तोड़ने लगें. जिसमें सुपौल के छातापुर के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद का हाथ जख्मी हो गया.

धीरे-धीरे बस की आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाना और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुपौल के छातापुर के रहने वाले बस यात्री मिथलेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर तक बस दो बार खराब हुई. ड्राइवर बस का इंजन बनवाने के बाद चलने की बात कह भी रहा था. इसके नोजल में भी समस्या थी लेकिन वह बस चलाये जा रहा था.

सदर डीएसपी टू जीतेश पांडे ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. बस के सभी यात्री सुरक्षित है. किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ है. घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है.