Movie prime

चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को दिया 'हेलीकॉप्टर' और पशुपति पारस को 'सिलाई मशीन'

 

लोक जनशक्ति पार्टी ( लोजपा) में चल रहे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने लोजपा का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया था। लोजपा के चुनाव चिन्ह 'बंगला' को आयोग की ओर से जब्त कर लिया गया था। बता दें, आयोग की ओर से पार्टी के चुनाव चिन्ह और नाम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अब खबर आ रही है कि आयोग की ओर से चिराग पासवान को हेलिकॉप्टर तो वहीं पशुपति कुमार पारस के गुट को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया है। 

चिराग पासवान की लोजपा को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का नाम मिला है, जबकि पशुपति कुमार पारस की लोजपा को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम चुनाव आयोग ने अलॉट किया है। हमने आपको पहले ही बताया था कि मंगलवार दोपहर तक चुनाव आयोग की ओर से लोजपा ( चिराग) को चिन्ह मिलने की उम्मीद है। साथ ही बताया था कि मंगलवार की शाम तक चिराग उपचुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकते हैं। 

बता दें, चिराग पासवान ने अपने तरफ से गैस सिलेंडर, हेलीकॉप्टर और एक साथ खड़े तीन आदमी के प्रतिक चिन्ह की मांग की है। वहीं लोजपा (पारस) की ओर सिलाई मशीन, बक्सा और कप-प्लेट चुनाव चिन्ह का विकल्प दिया है। मालूम हो कि विवाद के बाद आयोग ने लोजपा का चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया था 

आज LJP के दोनों गुटों का चुनाव चिन्ह होगा फाइनल- https://newshaat.com/bihar-local-news/today-the-election-symbol-of-both-the-factions-of-ljp-will/cid5406442.htm