पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पर किसान को अगवा कर पीटने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पूर्व मंत्री और राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर एक किसान के अपहरण और जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। घायल किसान की पहचान कुसहा गांव निवासी राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल के रूप में हुई है।
पीड़ित के बयान के मुताबिक, वह भवानीपुर बाजार जा रहा था, तभी अवधेश मंडल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसे जबरन अगवा कर अपने घर ले गया। वहां उसे बेहरमी से पीटा गया और सिर पर जानलेवा वार किए गए। किसान ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की कोशिश की गई।
गंभीर रूप से घायल किसान राम बल्लभ मंडल को जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह द्वारा जीएमसीएच, पूर्णिया में भर्ती कराया गया। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की गई है।

पूर्व में भी हुआ था विवाद
राम बल्लभ मंडल ने बताया कि अवधेश मंडल से उनका पांच साल पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पहले भी उनके ऊपर हमला किया गया था। उस मामले में पुलिस केस भी दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में दबाव और धमकियों के चलते उन्होंने समझौता कर लिया था। हालांकि, अवधेश मंडल अब भी नाराज था। इसी नाराजगी में उसने एक बार फिर हमला किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित किसान ने भवानीपुर थाने में अवधेश मंडल और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की कि जानलेवा हमले के मामले में केस दर्ज किया गया है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।