Movie prime

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने पेश किया बिहार का बजट, विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती का ऐलान

 

विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया. वित्त मंत्री इस बार काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे थे. 2023-24 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार के बजट का आकार 3 गुना बढ़ा है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने BPSC से लेकर पुलिस में बंपर भर्तियों का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि BPSC से 49000, BTSC में 12000 और BSSC में 29000 भर्तियां होंगी. पुलिस में विभिन्न पदों पर 75 हजार नियुक्ति की जाएगी. शिक्षा विभाग में नई भर्तियों की भी बात कही.

वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर में बिहार जल्द 1 नंबर पर होगा।

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बिहार का बजट 2023 का आकार बढ़ा है. इस बजट का आकार 2022-23 में 2,37,651.12 करोड़ था, जो बढ़कर इस वर्ष 261 हजार 885.4 लाख करोड़ हो गया है. बिहार में गंगा नदी में डॉल्फिन की संख्या बढ़ी है. इसके संरक्षण के लिए सरकार काम कर रही है. आज गंगा में डॉल्फिन की संख्या एक हजार 464 पहुंच चुकी है. पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में बनेगा खादी मॉली : बिहार में 6 रोप-वे परियोजना लागू की जा रही है. गया, जहानाबाद, कैमूर में काम चल रहा है. सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन निर्माण कराए जाने की व्यवस्था है. साथ ही, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में खादी मॉली की स्थापना की जा रही है. बिहाक में 17 एथेनॉल इकाइयां अभी निर्माणाधीन है. साथ ही, 550 सौ करोड़ रुपए की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की गई है.