Movie prime

पूर्णिया के सहायक खजांची थाना में लगी आग, जब्त सामान खाक, जांच के आदेश

बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित सहायक खजांची थाना परिसर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग थाने के मालखाने में भड़की, जहां जब्त सामान रखा गया था। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को इस अग्निकांड की वजह माना जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

थाना परिसर के मालखाने में अचानक आग लगने से वहां रखा ज्यादातर जब्त सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई और आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ी क्षति होने से बचा जा सका। अगर थोड़ी भी देर होती, तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था।

साइबर डीएसपी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी ने फोन पर उन्हें घटना की सूचना दी थी, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग को खबर दी गई। आग लगने के कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और आग बुझा दी गई।

घटना के बाद सदर एसडीओ को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी गई है। अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में यह जांच की जाएगी कि मालखाने में कितना और क्या सामान नष्ट हुआ है। जब्त सामान की सूची डायरी से मिलान कर पूरी जानकारी तैयार की जाएगी।