Movie prime

JDU कार्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, जनता दरबार समेत अन्य कार्यक्रम रद्द

 

बिहार में भी अब कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है। बीते रोज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह अपने जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल के लिए स्थगित कर दें। उन्होंने कहा था कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित रखा जाए, राज्यहित में यह कारगर फैसला होगा। वहीं अब खबर है कि राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के सामने आने से ही जदयू के दफ्तर में हड़कंप मच गया। फिलहाल के लिए पार्टी ऑफिस को बंद कर दिया गया है। यही नहीं जनता दरबार समेत अन्य कार्यक्रम को भी फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। 

मांझी की CM से अपील, जनता दरबार कार्यक्रम को फिलहाल करे स्थगित- https://newshaat.com/bihar-local-news/manjhi-appeals-to-cm-postpone-the-public-court-program-for/cid6162418.htm