विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के स्कैनर जांच के दौरान तीन बोतल शराब के साथ पकड़ाया विदेशी पर्यटक

बिहार के गया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में शराब की तीन बोतलों के साथ एक विदेशी पर्यटक पकड़ा गया है. जो विदेशी पर्यटक पकड़ा गया है वो वियतनाम का रहने वाला है. खास बात यह है कि पहले स्कैनर के पास से विदेशी पर्यटक निकल गया था, लेकिन दूसरे स्कैनर के पास गहन जांच में वह पकड़ा गया. शराब की बोतल पूजा सामग्री से भरे एक बड़े से कार्टन में छिपाई गई थी. इस मामले में बोधगया थाने की पुलिस ने आरोपी विदेशी पर्यटक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि लगभग 8:30 बजे के आसपास वियतनाम का पर्यटक Truong huy trung पूजा सामग्री से भरे कार्टन के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहा था. तभी वो जांच के दौरान शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि महाबोधि मंदिर में बौद्ध के दर्शन से पहले दो जगह पर सुरक्षा कर्मियों और बीटीएमसी के कर्मचारियों के द्वारा जांच की जाती हैं। पहले स्थान पर लगे स्कैनर में पूजा सामग्री की कार्टून जांच की गई, जिसमे शराब बरामद नही हुआ और स्कैनर मशीन में कार्टून नहीं घुस सका तो पुलिस के जवानो ने कार्टून को ऊपरी तौर पर खोलकर जांच पड़ताल करने के बाद जाने दिया. लेकिन जब महाबोधि मंदिर के दूसरे स्कैनर मशीन के पास उसकी जांच की गई तो शराब की तीन बोतल उस कार्टून में से बरामद की गई है. शराब बरामद करने के बाद स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची बोधगया पुलिस विदेशी पर्यटक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. थाने में पूछताछ के बाद अब एफआईआर दर्ज की जा रही है.