वज्रपात की चपेट में आने से चार की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने गए बुजुर्ग पर गिरा ठनका

बिहार में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार वज्रपात की चपेट में आकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार नागरिकों और चार भैंसों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं।
वैशाली में महिला की जान गई, पति और रिश्तेदार घायल
वैशाली जिले की वासुदेवपुर चंदेल पंचायत में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान इंदू देवी के रूप में हुई है। इस घटना में उनका पति सियाराम पासवान और रिश्तेदार होरिल कुमार घायल हो गए। तीनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही इंदू देवी ने दम तोड़ दिया। सियाराम पासवान को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि होरिल कुमार का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

समस्तीपुर में दो मौतें
समस्तीपुर जिले के गोनवारा गांव में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग रामानंद सदा की वज्रपात से मौत हो गई। वह एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, तभी यह हादसा हुआ। वहीं, शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में एक किसान राजेंद्र मंडल (68 वर्ष) की भी वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब वह खेत में मेड़ बांधने का काम कर रहे थे।
गया में पेड़ के नीचे खेल रहे किशोर की मौत, तीन बच्चे घायल
गया जिले के बांकेबाजार थाना अंतर्गत बैरी बनवास गांव में जामुन के पेड़ के नीचे खेल रहे बच्चों पर वज्रपात गिरा। इस घटना में 15 वर्षीय कौशल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे—गौरव कुमार, धोनी कुमार और नंदनी कुमारी झुलस गए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
इसके अलावा वैशाली जिले की नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी दियारा गांव में वज्रपात ने मवेशियों को भी नहीं बख्शा। दो किसानों की चार दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, किसान किसी तरह बाल-बाल बच गए।