Movie prime

Gaya: नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 हजार विस्फोटक समेत कई सामान बरामद

नक्सलियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों द्वारा छिपाये गये भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामदगी हुई। पूरी कार्रवाई के दौरान विस्फोट के अलावा नख्सलियों के ठिकाने से एक राइफल, 7.62 एमएम के 100 कारतूस भी बरामद किया गया है। नक्सलियों द्वारा विस्फोट ले जाने को खबर मिलने पर गया पुलिस, सीआरपीएफ और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की जिसमे उनके हाथ बड़ी सफलता लगी है। तीनों टीम ने मिलकर लुटुआ थाना अंतर्गत लुटुआ की पहाड़ियों में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस, सीआरपीएफ और एसटीएफ को छापेमारी के दौरान तीन शक्तिशाली आईईडी को भी बरामद किया गया था, जिसे तुरंत डिफ्यूज कर दिया गया। 

वहीं, जिस इलाके में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया वहां दूसरे छोर से जुड़ी हुई एक गुफा भी मिली जिसे देख यह अंदाजा लगाया जा रहा है की संभवत: नक्सलियों ने इसी अपना ठिकाना बना यही रह रहे होंगे। लेकिन जैसे ही नक्सलियों को सुरक्षा बलों के आने की भनक मिली वो वहा से फरार हो गए। सर्च अभियान के दौरान गुफा से सुरक्षा बलों को पांच प्लास्टिक की बोरी में रखे विस्फोटक और पिट्ठू बैग मिले। प्लास्टिक के बोरी से 13 हजार 800 विस्फोटक (डेटोनेटर) मिले। डेटोनेटर 46 पैकेट में थे। एक पैकेट में 300 की संख्या में यह पैक था। इसके अलावा मौके से कई और समान मिले जिसमे चार बंडल कोर्डेक्स तार, नक्सलियों की मिलिट्री वाली काली वर्दी, और गोला बारूद की थैली को बरामद किया गया जिसे, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गुफा वाले ठिकाने से दो बेसिक फोन और दो वॉकी टॉकी सेट भी बरामद किया है।