Movie prime

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर, 22 जुलाई को बेगूसराय में लगने वाला है रोजगार कैंप

 

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार के बेगूसराय में 22 जुलाई को जिला नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार कैंप लगेगा. यहां पर निजी क्षेत्र की एक कंपनी 60 बेरोजगार युवाओं को देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का मौका प्रदान करने के लिए इस रोजगार कैंप का आयोजन कर रहा है. 

Rojgar Mela: छत्‍तीसगढ़ के इन दो जिलों में लग रहा है प्‍लेसमेंट कैंप,  जान‍िये आप कैसे

आपको बता दें कि बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया पहली वार वेंडर स्टील फिक्सिंग और कार्पेंट्री के लिए 60 सीटों पर पांचवी पास से लेकर आईटीआई पास बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा. बता दें इन चयनित बेरोजगारों को देश के किसी भी हिस्से में पैन इंडिया कंपनी के द्वारा काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. हालांकि चयन के प्रक्रिया में वकायदा युवाओं की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए जिन्हें, 18000 हजार वेतन के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा. इसलिए अगर आपको भी है रोजगार की तलाश तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता हैं.

Government to provide jobs to unemployed citizens through Rojgar Yojana,  myth or reality? | India News | Zee News