Movie prime

गोपाल खेमका हत्याकांड पर नीतीश सरकार सख्त, सीएम ने बिहार पुलिस को दिया बड़ा आदेश

बिहार के नामचीन कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें पुलिस महानिदेशक (DGP) सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि अगर कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीजीपी से राज्य में हो रहे अपराधों और उनकी रोकथाम के प्रयासों की विस्तृत जानकारी भी ली।

गोपाल खेमका हत्याकांड की गहराई से जांच के निर्देश
सीएम ने गोपाल खेमका की हत्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि अगर इस हत्या के पीछे कोई साजिश है, तो उसकी भी गहराई से जांच की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए।

"कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो भी कानून हाथ में लेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।" — नीतीश कुमार

पुलिस से त्वरित जांच और सतर्कता बरतने को कहा
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर आपराधिक घटना की जांच समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए ताकि दोषियों को जल्दी सज़ा मिल सके। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को पूरे समर्पण और सतर्कता से कार्य करने का निर्देश दिया।

चुनावी वर्ष में हत्या से बढ़ी सरकार की चिंता
गौरतलब है कि इस साल बिहार में चुनाव प्रस्तावित हैं, और ऐसे समय में राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की हत्या ने कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान पर हत्या हुई, वह थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है, जिससे पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यह मामला इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि इससे छह साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या हो चुकी है। इसके बावजूद परिवार को कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी, जिसे पुलिस प्रशासन की गंभीर विफलता माना जा रहा है।

एसआईटी गठित, अपराधी की तलाश जारी
घटना की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 11:38 बजे बाइक पर सवार एक अपराधी ने खेमका को सिर में गोली मार दी और फरार हो गया। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।