पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत, 7 लोग घायल
Jun 3, 2023, 17:40 IST
पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 7 लोग घायल हैं. जिसमें से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के बाईपास में घटी है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार एक खड़े ट्रक में स्कॉर्पियों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. स्कॉर्पियो में कुल 11 लोग सवार थे। जो जोकीहाट से खगड़िया बारात जा रहे थे. तभी मरंगा थाना क्षेत्र के बाईपास के पास यह घटना हो गयी. मृतकों में बच्चे भी शामिल है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. सभी घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.