Movie prime

अरवल में ठनका गिरने से जिंदा जले पति-पत्नी और बेटी, बारिश से बचने के लिए पुआल में छिपे, वहीं गिरी बिजली

 
बिहार में बेमौसम बारिश से जान-माल का नुकसान जारी है। सोमवार को अरवल में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए, तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में अवधेश यादव (48) पति, राधिका देवी (45) पत्नी और उनकी 18 साल की बेटी रिंकू शामिल है।
तीनों खेत में गेहूं की फसल समेटने गए थे। सोमवार शाम 4 बजे अचानक मौसम खराब हुआ। बारिश शुरू हो गई। बचने के लिए तीनों पुआल के ढेर में छिप गए। इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली सीधे पुआल के टाल पर गिरी।
पुआल में आग लग गई और तीनों आग की चपेट में आ गए। पुआल सूखा था। आग तेजी से फैली और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। सभी की मौत हो गई।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुआल की ढेर में तीनों के जले हुए शव दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत है।
ठनका गिरने से जिस रिंकू की मौत हुई है उसकी 15 दिन बाद शादी होनेवाली थी। गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मुर्गी बीघा गांव में शादी तय हो चुकी थी। 25 अप्रैल को तिलक और 29 को विवाह होना था।।
घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। डोली उठने से पहले रिंकू की अर्थी उठ गई।
हादसे को जिसने भी देखा, वो दहल गया। घटना की जानकारी बंसी थाना को दी गई। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी बताया गया। सूचना मिलते ही बंसी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
तीनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है।