Movie prime

छठ करने घाट पर जाना है तो कोरोना टीके का एक डोज है जरूरी!

 


बिहार का महापर्व छठ शुरू हो गया है। वहीं कोरोना का खतरा भी टला नहीं है। ऐसे में इस मौके पर राज्यवासियों को काफी सावधानी बर्तनी चाहिए। इसे लेकर सरकार की ओर से भी सभी घाटों पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि आप छठ घाट पर पूजा करने या पूजा में शामिल होने आ रहे हैं तो कम-से-कम कोरोना टीका का एक डोज जरूर ले लें।

एड  

पर्व के दौरान छठ घाटों पर भीड़ दिखने वाली है। वहीं प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिए सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए इसका पालन सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए प्रशासन की ओर से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बता दें, छठ को लेकर राज्य में तकरीबन 100 घाट तैयार किए गए हैं।

स्वर्गीय रामविलास पासवान को मिला पद्म भूषण सम्मान- https://newshaat.com/bihar-local-news/ram-vilas-paswan-received-padma-bhushan-award/cid5723056.htm