चैती छठ में 41 गंगा घाटों पर अर्घ्य देंगी व्रती, 7 तालाब भी तैयार, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की शुरुआत आज मंगलवार को नहाए खाए से शुरू हो रही है. छठ महापर्व चार दिनों का अनुष्ठान होता है इसमें शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है और कोई भी काम पूरे शुद्ध तरीके से किया जाता है. इसमें छठव्रती के अलावा घर के अन्य सदस्य जो छठ में भाग लेते हैं वह भी पूरी शुद्धता का ख्याल रखते हैं.
छठ को लेकर पटना प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. चैती छठ महापर्व की तैयारी अंतिम चरण में हैं। पूजा के लिए शहर में 41 गंगा घाट और 7 तालाबों को तैयार किया गया है। व्रतियों-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट के पास पेयजल, बैरिकेडिंग, लाइटिंग, चेंजिंग रूम, हेल्प डेस्क और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे से लगाए गए हैं।

बांकीपुर अंचल में 12 घाट, अजीमाबाद अंचल में 9, पटना सिटी अंचल में 12, पाटलिपुत्र अंचल में 7, नूतन राजधानी अंचल में 1 गंगा घाट और 7 तालाब तैयार किए जा रहे हैं। घाटों पर साफ सफाई का पूरा खयाल रखा जाएगा.
छठ महापर्व पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट जारी किया है। यह व्यवस्था 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे और 3 अप्रैल को सुबह 4 बजे से 8 बजे तक लागू रहेगी।
इस दौरान अग्निशामक, एम्बुलेंस, मरीज और शव वाहनों साथ ही छठ व्रतियों की गाड़ियां, न्यायिक कार्य से जुड़े गाड़ियों की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी। व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
दीघा स्थित घाट( रामजी चक, शिवा घाट, पाटीपुल घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस रोड, मीनार घाट, बिंद टोली घाट) के लिए पाटलिपथ के ऊपर जेपी सेतू छोर के उतर और दक्षिण फ्लैंक, रामजीचक आरओबी ऊपर जेपी सेतू छोर, जेपी सेतू दीघा जनार्दन घाट गोलंबर के चारों तरफ बड़े-छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।
जेपी सेतू यातायात पोस्ट से पूरब उत्तरी फ्लैंक में एंबुलेंस, अग्निशमन के वाहन समेत अन्य अनिवार्य वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
इन घाटों पर अर्घ्य देंगी छठ व्रती
बांकीपुर अंचल- घाघा घाट, रोशन घाट, पथरी घाट, चौधरी टोला घाट, पटना कॉलेज घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बरहरवा घाट, गांधी घाट, कृष्ण घाट, कदम घाट और कालीघाट।
अजीमाबाद अंचल- गाय घाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, आदर्श घाट, मिट्टन घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट और महाराज घाट।
पटना सिटी अंचल- मिर्चाई घाट, कंगन घाट, किलाघाट, खिड़की घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमड़ाही घाट, अबदुर रहमानपुर घाट, नूरपुर घाट, पंचमुखी घाट और महावीर घाट।
पाटलिपुत्र अंचल- पाटीपुल पूरब ओर पश्चिम घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट, 83 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट और एलसीटी घाट।
नूतन राजधानी अंचल- महेंदू घाट, मानिकचंद तालाब, बीएमपी- 5 तालाब, बेउर गांव का तालाब, कच्ची तालाब, पंचमंदिर तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब और महुआ बाग तालाब।