पटना में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक कोर्ट जा रहा था। घटना गंगा पथ पुल पर हुई है। मृतक की पहचान खाजेकला निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज के रूप में हुई है। शाहनवाज अपने दोस्त मोहम्मद कैफ के साथ स्कूटी से न्यायालय जा रहा था। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया।
मरीन ड्राइव के पास पहुंचते ही अपराधियों ने शाहनवाज पर गोलियां चला दीं। गंभीर हालत में शाहनवाज को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं। सुल्तानगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मोहम्मद कैफ ने बताया कि अपराधियों ने शाहनवाज के सिर में गोली मारी। हमला करने के बाद दोनों अपराधी पूर्व दिशा की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
